20 Islamic quotes
कभी किसी के लफ्ज इतने चुभ जाते है
की हम चुप हो जाते है और
सोचते है क्या सच में हम इतने बुरे है
प्यार इंशान से करो
उसकी "आदत " से नही ..
"रूठो " उनकी बातो से मगर उनसे नही
"भूलो "उनकी गलतिया
पर उन्हें नही ..क्योकि
रिश्तो से बढकर कुछ नही
सही समय का
इंतजार करते करते
जिन्दगी निकल जाएगी
अच्छा होगा की समय
को ही सही करने की
कोशिश की जाए
वजू से शक्ल
कुरान से अक्ल
और नमाज से
नस्ल पाक होती है
तीन चीजो के लिए लड़ो ,
वतन,हक, इज्जत
तीन चीजे हर एक की
अलग अलग होती है ,
सुरत,सीरत,किस्मत
तीन चीजो को हमेशा पाक रखो
जिस्म,लिबास,ख्यालात
तीन चीजो को हर कोइ अपना ले ..
सब्र,शुक्र,रिजक हलाल
तीन चीजे एक ही जगह परवरिश पाती है ..
फुल,कांटा,खुशबू
तीन बातो को कभी छोटा ना समझे
मर्ज,फर्ज, कर्ज
एक बेनमाजी से पुरे घर की रिजक चली जाती है
तो सोचो पूरा का पूरा परिवार बेनमाजी होगा तो क्या
होगा, अल्लाह सब को हिदायत दे
बेकार है वो दोलत जो यतीमो,
बेवाओ और मिस्कीनो के
काम न आए
अक्लमंद वोह शख्स है
जो अपने नफ्स पर
काबू पा ले
अपने बिमारो का इलाज सदके
के जरिए करो
जब भी लोग अल्लाह का जिक्र करते है
तो लाजिमन फरिश्ते उन्हें
आकर घेर लेते है
जो अपने भाई मुसलमानों पर हथियार
उठाए वो हम में से नही है
दुआ से पहले व बाद दुरुद शरीफ पढना दुआ के
कबूल होने की अलामत है
अल्लाह का जिक्र कसरत से करो की तुमको लोग दीवाना कहने लगे
सदका देने में जल्दी किया करो क्यों की सदका से बलाए रुक जाती है
अल्फाज में इतनी मिठास पैदा करो की तुम्हारे अल्फाज सुनने वाले
के सीने में उतर जाये
इबादत अपने सुख के लिए हुवा करती है दुनिया को दिखाने के लिए नही
जिन्दगी सिर्फ एक बार मिलती है उसे अच्छे और नेक
कामो में खर्च करो
अपने अख़लाक़ व किरदार से
लोगो का दिल जीतो
हजरत अली का जन्मदिन मुबारक हो
तहेदिल से सभी को
जिस शख्स के सीने में कुरान
का कोई हिस्सा नही उसकी
मिसाल उजड़े हुए
घर की तरह है
ऐ लोगो, रोजी रोटी की तलाश में
गलत तरीका मत इख्तियार करना
जबान का वजन बहुत कम होता है,
लेकिन इसे बहुत कम लोग
संभाल पाते है
अल्लाह अल्लाह करने से अल्लाह नही मिलते है
अल्लाह वाले है जो अल्लाह से मिला देते है