Islamic Quotes
इस्लामिक कोट्स।
ईमानदारी से कमाई
करने वालो के शोक
भले ही पूरे ना हो
पर नींद जरूर पूरी
होती है ।
भाई बड़ा हो या
छोटा लेकिन
अपनी बहनों की
जान होता है ।
मेरी झोली में कुछ
अलफाज दुआ के डाल
दो...
क्या पता तुम्हारे लब हिले और
मेरी तकदीर सवंर जाए
किसी ने पूछा इतना सुकून से रहते हो
ऐसा क्या करते हो,
जवाब जिस हाल में
रब रखता है शुक्र
अदा करता हु
बेटियां सब के
मुकदर में कहा होती है
घर अल्लाह को
जहाँ पसन्द आता है
बस वहा बेटियां
होती है
बुराई वही करते है
जो बराबरी नही
कर सकते है
हमारे नबी हजरत मुहम्मद
सल्लल्लाहु अलैहि
वसल्लम ने अपनी 63
साल की जिंदगी में
कभी झूठ नही
बोले थे ।