माँ बाप से पैसे लेकर जो
लडकियों पे लुटाया करते है
कर जाती है वो तन्हा तो वो पागल
बन जाया करते है जरा जागकर देखो
रातभर जनाब और पहन कर देखो
कोई फटा लिबाज समज जाओगे
केसे मुसीबतों से माँ बाप
पैसे कमाए करते है
खाने का गिरा हुआ टुकड़ा
दस्तरखान से उठा कर खा
लेना चाहिए क्योकि इस से तकबुर
कम होता है और रिज्क में
बरकत होती है
इन्शान का अपना क्या है
जन्म - दुसरो ने दिया
नाम - दुसरे ने दिया
शिक्षा - दुसरे ने दी
रोजगार - दुसरे ने दिया
इज्जत - दुसरे ने दी
पहला और आखरी स्नान - दुसरे करायेगे
कब्रिशतान - दुसरे ले जायेगे
मरने के बाद समप्ति - दुसरे बाँटेगे
फिर भी घमंड किस बात पर करते है लोग ...
मोहताज अल्लाह के
रहो ..
लोगो के नही ...
अपनी आँखों को सम्भाल के रख ए-इब्ने आदम
मजबूरी में घर से निकली हर
लड़की बे-ह्या नही होती
सजदो में भीगती है
जिनकी आँखे वो लोग
कभी किस्मत और तकदीर पर
रोया नही करते है
जिन्दगी दो पल की है
काश एक पल मक्का में
गुजर जाए
और एक पल मदीना में
तू ये न समझ की तू
छोड़ दिया जाएगा
अल्लाह बहुत बड़ा है
हिसाब तुजसे भी होगा
बेटिया अल्लाह की रहमत होती है
जनाब और रहमत कभी
बोझ नही होती
ना जीने की तरफ देख
ना मरने की तरफ देख
जब चोट लगे दिल पे तो
सिर्फ मदीने की शरीफ की
तरफ देख
हजरत मुहम्मद
सल्लल्लाहो अलेही
वसल्ल्म
ने फरमाया लोगो को फायदा
पहुचाते रहो बड़े आदमी
बन जाओगे
अंजाम बुरा है मनमानी
का अल्लाह को पसंद है
सजदा जवानी का
क्या भरोशा है
जिंदगानी का इंशान
बुलबुला है पानी का
गुनाह कर के कहा
छुपोगे ये जमीन और
आसमान सब
अल्लाह का है
दुआ दिल से मांगी जाती है
जुबान से नही,कबूल तो उनकी भी होती
है जिनकी जुबान नही होती है
लोग कहते है पैसा रखो बुरे
वक़्त में काम आएगा,में
कहता हु अल्लाह पर यकीन रखो
बुरा वक़्त ही नही आएगा
जो ईमान तुम्हे बिस्तर से उठा कर
मस्जिद या मुसल्ले तक नही ले जा
सके वो ईमान तुम्हे कब्र से
उठा कर जन्नत केसे ले जाएगा
नमाज को मोहब्बत समझ के अदा करोगे
तो अल्लाह पाक अगली नमाज के
लिए तुम्हे खुद खड़ा कर देगे
सब कुछ किस्मत से नही मिलता
कुछ चीजो के लिए
दुआ ही मांगनी पड़ती है
इस्लाम कहता है की, फल खा कर
छिलके बाहर न फेंको ताकि गरीबो को
गरीबी का अहसास न हो
किसी ने पता पूछा तरक्की का
जवाब आया नमाज पढो
सुनो लडकियों तुम खुद को कमजोर समझकर
कभी ये मत सोचना के काश में लड़का होती,
तुम याद रखो तुम अल्लाह की रहमत हो ..
जिस घर में जाती हो अपने साथ रहमत और
बरकत लेकर जाती हो